Grammy Awards 2024 : शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन ने दिलाया देश को सम्मान

Grammy Awards 2024 : शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन ने दिलाया देश को सम्मान
ग्रैमी अवॉर्ड 2024 का समापन हुआ. इस बार ये अवॉर्ड कई मायनों में खास रहा. ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे अवॉर्ड्स को जीतने के बाद भारत ने अब ग्रैमी में भी अपनी धूम मचा दी. कई सारे भारतीय म्यूजिशियन्स की परफॉर्मेंस इस साल ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हुई थीं जिसमें भारत ने अधिकतर में जीत हासिल की. आइये जानते हैं ग्रैमी 2024 में किन भारतीयों ने अवॉर्ड अपने नाम किए.
संगीत जगत के लिए 05 फरवरी, 2024 का दिन बेहद खास रहा. इस दिन ग्रैमी अवॉर्ड का इवेंट हुआ जिसमें दुनियाभर के बेहतरीन संगीतकारों और गायकों की परफॉर्मेंस देखने को मिली. लेकिन इस बार देश के कलाकारों ने ग्रैमी 2024 अवॉर्ड सेरेमनी में झंडे गाड़ दिए. कई सारे म्यूजिशियन की परफॉर्मेंस इस बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हुई थीं जिनमें से भारत के कलाकारों ने जीत हासिल की. शंकर महादेवन से लेकर जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों ने संगीत जगत के मंच पर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया.शंकर महादेवन- सिंगर-म्यूजिशियन शंकर महादेवन के लिए भी ये अवॉर्ड सेरेमनी खास साबित हुई. उन्हें ‘दिस मोमेंट’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम अवॉर्ड मिला.
इस एलबम में कुल 8 गाने हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया. बता दें कि ये शंकर महादेवन के करियर का पहला ग्रैमी अवॉर्ड है.जाकिर हुसैन- जाकिर हुसैन के लिए साल 2024 बेहद खास साबित हुआ. तबलावादक ने अब तक अपने करियर में 2 ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे. लेकिन साल 2024 में तो उन्होंने अपने टैलेंट से सभी को इतना इंप्रेस किया कि एक साल में ही तीन ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्हें बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस की कैटगरी में पश्तो गाने के लिए ये अवॉर्ड मिला.राकेश चौरसिया- देश के दिग्गज बांसुरीवादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के शिष्य राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी में अपना जलवा दिखाया. उन्होंने दो अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते.

Hamara-Bihar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *